ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

पंजाब पुलिस ने MP में अवैध हथियार तस्करी गिरोह चलाने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा 25 पिस्तौल व 35 मैगजीन बरामद

भोपाल/लुधियाना/चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश में संचालित एक अवैध हथियार तस्करी माड्यूल को पकड़ा है। ये बदमाश बड़े-बड़े गिरोहों के लिए हथियार बनाते थे और सप्लाई करते थे। इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनसे 25 पिस्तौल और 35 मैगजीन जब्त की है। एक पिस्टल मध्य प्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए गुरवीर गुरी से भी जब्त की है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि काउंटर इंटेलीजेंस जालंधर की टीम ने मध्य प्रदेश में जिला खरगोन के गांव सिगनूर निवासी हरपाल सिंह व जिला बड़वानी के गांव बलवाड़ी निवासी किशोर सिंह राठौर को गिरफ्तार किया है, इनसे 32 बोर के 17 पिस्तौल और 35 मैगजीन बरामद की।

प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह हथियार जग्गू भगवानपुरिया और रवि बलाचौरिया के साथ जुड़े अपराधिक गिरोह को सप्लाई किए जाने थे। यह कार्रवाई काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने जालंधर के मकसूदां विधिपुर रोड से लवदीप उर्फ लव नाम के व्यक्ति को गिरफ्तारी के बाद की है। लवदीप से भी एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए थे। मध्य प्रदेश से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गुरवीर सिंह गुरी से पूछताछ में सामने आया था कि पंजाब में मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी हो रही है। पुलिस ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के गांव शिनगुन शक्कर खेड़ी से राजा सिंह को चार अगस्त को गिरफ्तार किया, उससे आठ पिस्टल बरामद की है। गुरी व राजा से तस्करी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सीआइए दो की पुलिस ने परमप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी को 15 अगस्त 2022 को मामला दर्ज कर काबू किया था। उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) 30 मई 2023 को पकड़े गए गुरवीर सिंह गुरी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई थी।

घर पर ही हथियार बनाने का करता था काम

उसने पुलिस को बताया कि वह अकसर हथियार मध्य प्रदेश के राजा सिंह से लेकर आता था। राजा सिंह घर में ही हथियार बनाने का काम करता था। पुलिस ने इससे पहले भी बी और सी कैटेगिरी के जतिंदर उर्फ जिंदी और पुनीत बैंस को काबू किया था। उनसे भी 11 हथियार बरामद किए थे। उनसे भी इसी माड्यूल का खुलासा हुआ था।

हथियार खरीदने के बहाने बुलाया

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुरवीर सिंह गुरी पिछले लंबे समय से राजा सिंह से हथियार लेकर आता था। उसके पास ही उसका नंबर भी था और पुलिस ने उसी से फोन करवाकर हथियार लेने के बात की थी। वह जब अपने गांव से बाहर हथियार की सप्लाई देने के लिए आया तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया। राजा सिंह पंजाब ही नहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में भी हथियार सप्लाई करने वाले सप्लायरों में से मुख्य है। वह यह पिस्टल 25 से 40 हजार रुपये लेकर गैंगस्टरों को सप्लाई करता था।

मूसेवाला की हत्या के बाद तैयारी में हैं गैंगस्टर

पंजाब में सिलसिलेवार हो रही हत्याओं के बीच मानसा के पास शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। उसके बाद से लारेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी ग्रुप फिर से सक्रिय हो रहे हैं। पुलिस का दावा है कि प्रदेश में एक बार फिर से बड़ी वारदात की आहट है और इसके लिए ही गैंगस्टर हथियार इकट्ठे कर रहे हैं। पहले खन्ना और अब लुधियाना में बड़े स्तर पर हथियार पकड़े जाना इसी का नतीजा बताया जा रहा है।

गुरी तस्करों को मुहैया करवाता रहा है हथियार

गुरवीर गुरी तस्करों को पिछले लंबे समय से हथियार मुहैया करवाता रहा है। अब तक की जांच में सामने आया है कि वह अपनी गाड़ी से मध्य प्रदेश जाता था और वहां से हथियार लेकर आता था। उसने ही मोहाली में हुई जरनैल सिंह की हत्या करने वाले दविंदर बंबीहा गैंग के गैंगस्टरों को हथियार मुहैया करवाए थे। एजीटीएफ ने उसे 30 मई को मोहाली से ही गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ पहला आपराधिक मामला 27 फरवरी 2014 को लुधियाना के सराभा नगर पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत ही दर्ज हुआ था। अब तक उसके खिलाफ 11 आपराधिक मामले प्रदेश के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में ही दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button