इंदौर में दिनदहाड़े वृद्धा की चेन लूट ले गए बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना

इंदौर। इंदौर के खंडवा रोड़ पर रविवार दोपहर दिनदहाड़े बदमाशों ने 65 वर्षीय मीना शुक्ला को लूट लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हुई है। पुलिस का दावा है कि बदमाशों की तलाश चल रही है। घटना दोपहर 12:30 बजे की है। मीना नागेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने गई थी। लौटते वक्त काम से रुकी थी। इसी दौरान बदमाश आए और गले से सोने की चेन लूट ले गए।
बगैर कालेज आए डिग्री देने का बोलकर ठगा
इंदौर। विजय नगर थाना पुलिस ने निजी कालेज से जुड़े दिनेश पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपित ने घर बैठे डिग्री दिलवाने का झांसा देकर छात्र से 10 हजार रुपये ले लिए। पुलिस के मुताबिक, आशीष पुत्र दिनेश श्रीवास्तव निवासी पूनम पैलेस कालोनी द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी।
45 हजार में किया सौदा, 10 हजार रुपये ले लिए
आशीष की आरोपित दिनेश से केके महाविद्यालय (विजय नगर) में मुलाकात हुई थी। आशीष ग्रेजुएशन संबंधित खानापूर्ति के लिए गया था। आरोपित ने कहा कि कालेज में एडमिशन करवा देगा और तीन साल की डिग्री भी बगैर कालेज आए पूर्ण करवा देगा। आरोपित ने 45 हजार रुपये में सौदा किया और 10 हजार रुपये एडवांस ले लिए।