पूर्व न्यायाधीश प्रकाश उइके भाजपा में शामिल कहा-अब समाज सेवा लक्ष्य

भोपाल । पूर्व न्यायाधीश प्रकाश भाऊ उइके और जनजातीय सुरक्षा मंच महाकोशल प्रांत के सहसंयोजक सोहन सिंह ने अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को भाजपा की सदस्यता ली।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश महामंत्री व कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने उन्हें सदस्यता दिलाई। प्रकाश उइके पांढुरना (छिंदवाड़ा) के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के साथ प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में पार्टी के बढ़ते विस्तार से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं।
दमोह प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा में शामिल होने के बाद प्रकाश उइके ने कहा कि मैं मजिस्ट्रेट था वहां पर अपनी सीमाएं हैं। अब खत्म हुई तो अच्छे से काम कर पाऊंगा।
उन्होंने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज की अस्मिता और अस्तित्व की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में उतरा हूं। उनके अनुसार राजनीति में आकर समाज की सेवा करना ही एक विकल्प बचा था।