कुरवाई में सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर टूटकर गिरा चार छात्राएं घायल

विदिशा। जिले के कुरवाई शहर में बुधवार की दोपहर को गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं के कक्ष में छत का प्लास्टर नीचे गिर गया, जिसके कारण चार छात्राएं घायल हो गई। छात्राओं को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल के प्राचार्य देशराज सिंह ठाकुर ने बताया कि स्कूल भवन के एक कक्ष में कक्षा 9वीं की 35 छात्राएं पढ़ कर रही थी । इसी दौरान अचानक अगले हिस्से की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर गया। जिसके कारण पहली कतार में बैठी चार छात्राएं घायल हो गई। घायलों में पूनम अहिरवार ,कंचन अहिरवार, राधिका लोधी और एक अन्य छात्रा राधिका शामिल है। उनके सिर पर हल्की चोटें आई हैं। सभी चारों छात्राओं को तत्काल स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है । डॉक्टर ने चारों घायल छात्राओं की हालात सामान्य बताई है।
स्कूल प्राचार्य ठाकुर ने बताया कि यह स्कूल भवन 28 वर्ष पुराना है । लगातार वर्षा के कारण स्कूल भवन की छत में नमी आने लगी है, इसी वजह से एक कक्षा की छत का हिस्सा नीचे गिर गया। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है । जल्दी ही स्कूल भवन की मरम्मत कराई जाएगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक हरिसिंह सप्रे पहुंचे और अपनों ने घायल छात्राओं और उनके स्वजनों से चर्चा की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को छात्राओं का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।