डा़ जायसी ने डायरिया प्रभावित गांव का लिया जायजा

मस्तूरी। ग्राम मानिकचौरी में डायरिया प्रभावितों की संख्या बढ़ने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डा़ प्रेमचंद्र जायसी मानिकचौरी पहुंचे। उन्होंने गांव का जायजा लिया और शिविर स्थल में मरीजों का हालचाल पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बुनियादी सुविधाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए।
शिविर स्थल पर सरपंच और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि साफ-सफाई पर ग्रामिणों को सचेत करने की जरूरत है। उन्होंने पुराने दैहान में फैली गंदगी को ठीक करने के लिए कालिन्दी स्पात संयंत्र के प्रबंधन से भी बातचीत कर इसमें त्वरित कार्रवाई किए जाने की बात कही।
तखतपुर के टिकरीपारा में हुई आई फ्लू की एंट्री
तखतपुर। बरसात के मौसम में कई बीमारियां भी आती है। इसमें एक आई फ्लू कंजक्टिवाइटिस भी है। बिलासपुर में आई फ्लू के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पांच दिनों में 500 से जायदा मरीजों की पहचान की गई है। वहीं नगर के टिकरीपारा में मरीज मिला है। इससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। आई फ्लू से ग्रसित मरीज का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने टीम बनाकर डोर टू डोर सर्वे की बात कही है।
उन्होंने बताया कि आई फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहते हैं, आंखों की एक बीमारी है। आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है। ये बीमारी एक खास तरह के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है, लेकिन कई मामले में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है। इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है। श्वसन तंत्र या नाक-कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस हो जाता है। संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी चपेट में आ जाती है।