ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

मोहल्ले में कबाड़ की दुकान रहवासियों के लिए बनी मुसीबत

भोपाल। अवधपुरी क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ की दुकान से आसपास के रहवासी परेशान हैं। दरअसल जिस स्थान पर यह दुकान है, उसके चारों तरफ रहवासी क्षेत्र है। वहीं गलियां भी संकरी है। इधर कबाड़ की दुकान में नगर निगम के कचरा वाहन भी दिनभर कबाड़ बेचने के लिए जाते हैं, जिससे गलियों में ट्रैफिक जाम लग जाता है। स्कूली वाहन व रहवासियों को निकलने की जगह नहीं बचती है।

वल्लभ नगर में रहने वाले अमित रघुवंशी ने बताया कि कालोनी में तीन कबाड़ की दुकानें हैं। जिसमें दिनभर वार्ड 60 और 61 के एक दर्जन से अधिक कचरा वाहन कबाड़ बेचने के लिए पहुंचते हैं। इससे दोपहर 12 से एक बजे के बीच प्रतिदिन यहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। रहवासी इन गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करने के लिए कहते हैं, तो आए दिन विवाद की नौबत बनती है। ऐसे में रहवासियों ने स्थानीय पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों से भी शिकायत की है। लेकिन अब तक इनकी सुनवाई नहीं हुई।

दुर्गंध से परेशान रहवासी, संक्रमण का खतरा भी बढ़ा

मोहल्ले में तीन-तीन कबाड़ की दुकान होने से आसपास दुर्गंध फैलती है। जिससे रहवासियों को संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं इन दुकानों में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है, ऐसे में इन दुकानों के सामने से महिलाओं व लड़कियों का निकलना भी मुश्किल हो गया है।

वल्लभ नगर में तीन कबाड़ की दुकानें हैं, इनमें एक पूर्व पार्षद की भी है। नगर निगम के कचरा वाहन चालकों से इनकी पुरानी सांठगांठ होने से ये लोग कबाड़ बेचने इसी दुकान में आते हैं।

– दीपक बागोरा, रहवासी, वल्लभ नगर

रहवासियों ने कबाड़ दुकान की शिकायत की है। हमने इसको लेकर कचरा वाहन चालकों को भी समझाइश दी है। यदि फिर भी सुधार नहीं होता तो संबंधित दुकान व वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

– राकेश शर्मा, एएचओ, जोन क्रमांक – 14

Related Articles

Back to top button