ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मध्यप्रदेश

इंदौर में 51 हजार घरों का सर्वे 1040 घरों में मिला डेंगू-मलेरिया का लार्वा

इंदौर। वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण मच्छर पनपने लग जाते हैं। इसी के साथ डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। जुलाई माह में अभी तक डेंगू के आठ नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बढ़ाते हुए घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। सर्वे के दौरान जहां भी लार्वा मिलता है, उसे नष्ट कर देते हैं।

इसी साल जनवरी से अभी तक डेंगू के 36 और मलेरिया के पांच मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, जिन मरीजों में डेंगू-मलेरिया की पुष्टि हुई है, वे सभी अभी ठीक हैं। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जनवरी से अभी तक 51 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। इसमें से 1040 घरों में लार्वा पाया गया। इसे नष्ट कर दिया गया है। वहीं लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि अपने घर और घरों के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें।

डेंगू का लार्वा साफ तो मलेरिया का गंदे पानी में पनपता

अधिकारियों ने बताया कि मच्छरों के काटने से इन दिनों सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाता है। यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। डेंगू का लार्वा साफ पानी और मलेरिया का लार्वा गंदे पानी में पनपता है। मलेरिया के लक्षण तेज बुखार आना, दो दिन में बुखार रिपीट होना आदि है। वहीं डेंगू में तेज बुखार के साथ जोड़ों में तेज दर्द होता है। यदि ऐसे कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो हमें इसकी जांच करवाना चाहिए।

ऐसे करें बचाव

घर व आसपास पानी जमा न होने दें

स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। जांच में जहां भी लार्वा पाया जाता है, उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि अपने घर और घर के आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। -डा. दौलत पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी

Related Articles

Back to top button