मुख्य समाचार
ग्वालियर पिता की चार बेटियों ने दी मुखाग्नि।
ग्वालियर : सेवानिवृत्त शिक्षक की मृत्यु हो जाने पर मृतक शिक्षक की बेटियों ने मुखाग्नि देने का निर्णय लिया उनके कोई पुत्र नहीं था उनका अंतिम संस्कार लक्ष्मीगंज श्मशान घाट में किया गया। चारों बेटियों ने सामूहिक रूप से मुखाग्नि दी। सेवा निवृत्त शिक्षक भटनागर 76 वर्ष की उम्र थे बेटियों ने कहा कि हम चारों ने पिताजी सोमवार को देहांत हो गया। श्री भटनागर ने बेटियों की सेवा बेटे की तरह की लिहाजा उन्हें कभी अहसास ही नहीं होने दिया ।
