ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

फांसी पर लटका मिला शव बंधे थे हाथ व पैर

अंबिकापुर। शहर से लगे ग्राम मेंड्राखुर्द में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी लाश मिली। उसके हाथ व पैर बंधे हुए थे। एक ही कपड़े को अलग-अलग टुकड़ों में कर हाथ व पैर को बांधा गया था। गले में भी इसी कपड़े का फंदा बनाया गया था लेकिन फंदे को प्लास्टिक के रस्सी से बांध कर फांसी लगाई गई थी। विधि विज्ञान के विज्ञानियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार मेंड्राखुर्द निवासी यार साय (21) की घर के कमरे में ही फांसी पर लटकी लाश मिलने की सूचना पर गांधीनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की संदिग्ध स्थिति पर सीएसपी स्मृतिक राजनाला (आइपीएस), विधि विज्ञान विभाग के कुलदीप कुजुर भी मौके पर पहुंचे। मृतक के कमरे की तलाशी में देवी-देवताओं के चित्र,नारियल,अगरबत्ती सहित अन्य पूजन सामग्री मिली। कमरे में ही सिलाई मशीन गिरी पड़ी थी। पूर्व में युवक द्वारा आत्महत्या की कोशिश करने की जानकारी भी मिली। पता चला कि मृतक की पत्नी कुछ दिन पहले ही पति को छोड़कर अपने मायके चली गई है।बीते रविवार की शाम को मृतक अपने कमरे में गया था।रात को भोजन के लिए जब घरवालों ने आवाज लगाई तो भीतर से कोई जबाब नहीं मिला।

जोर से दरवाजे को धक्का देने पर वह खुल गया। स्वजन जब भीतर पहुंचे तो युवक की लाश फांसी पर लटकी थी। एक ही कपड़े के तीन टुकड़े किए गए। एक टुकड़े से पैर,दूसरे से दोनों हाथ बंधे थे। कपड़े का तीसरा टुकड़ा गले में फंदे के रूप में उपयोग किया गया था लेकिन इसकी लंबाई अधिक नहीं होने के कारण इस फंदे को प्लास्टिक की रस्सी से बांधा गया था। इसी प्लास्टिक रस्सी को कमरे में लगे लोहे की पाइप में बांधकर फांसी लगाई गई थी।पुलिस ने कहा कि घरवालों से पूछताछ में अभी तक कोई ऐसी जानकारी सामने नहीं आई है जो आत्महत्या का कारण बनें। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button