मुख्य समाचार
मुरैना पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी घोषित।
मुरैना पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के विस्तार और संगठन की मजबूती को ध्यान में रखते हुए मुरैना पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री राजेश राठौर के अनुमोदन पर माननीय सिद्धार्थ कुशवाहा जी की अनुशंसा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी की सहमति से मुरैना शहर जिले की कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें 4 ब्लॉक अध्यक्ष सहित 112 सदस्यों को पिछड़ा वर्ग कांग्रेस का पदाधिकारी बनाया गया कार्यकारिणी की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि हमें आशा और उम्मीद है पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पदाधिकारियों की नियुक्ति से मुरैना जिले की कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान होगी एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के सभी पदाधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मिशन 2023 के चुनाव को फतह करने के लिए डोर टू डोर जाकर पिछड़ा वर्ग के लोगों में कांग्रेस को मजबूत करेंगे एवं पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा कार्यकारिणी घोषणा के इस मौके पर मुरैना जिले के वरिष्ठ नेतृत्व एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई
