ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

ओटीटी पर दिखेगी वरुण और जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री इस दिन रिलीज होगा बवाल का टीजर

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की जोड़ी को स्क्रीन पर साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘बवाल’ फिल्म में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी साथ दिखाई देने वाली है। कुछ समय पहले ही वरुण धवन ने एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के टीजर के डेट अनाउंस की है। बवाल फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी है। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर कर फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म का पोस्टर देख लोगों को जाह्नवी और वरुण की जोड़ी काफी पसंद आई है।

वरुण ने शेयर किया नया पोस्टर

अब हाल ही में वरुण धवन ने नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म का टीजर कल यानी 5 जुलाई को 12 बजे रिलीज किया जाएगा। जो पोस्टर शेयर किया गया है, उसमें जाह्नवी और वरुण एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘तुम प्यार करने देते तो तुम्हें कितना प्यार करते। कल 12 बजे बवाल का टीजर आउट होगा।’ बवाल फिल्म को पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बवाल फिल्म की रिलीज डेट कई बार बदली गई है। अब ये फिल्म 27 जुलाई 2023 को रिलीज होगी। 8 जुलाई 2023 को फिल्म का ट्रेलर दुबई में लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बवाल की प्रीमियर ईफल टावर पर किया जाएगा, जो कि पहली इंडियन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही ‘देवरा’ फिल्म से साउथ डेब्यू करने वाली हैं। इसके साथ ही उनके पास मिस्टर एंड मिसेज माही और छोटे मियां बड़े मियां फिल्म है। वही वरुण जल्द ही ‘सिटाडेल’ फिल्म की हिंदी रीमेक ‘सिटाडेल इंडिया’ में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button