ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

सलमान के शो से बाहर हुईं ये एक्ट्रेस जद हदीद संग किसिंग सीन पड़ा भारी

बिग बाॅस ओटीटी 2 इस समय खूब सुर्खियां बटोर रहा है। टेलीविजन बिग बाॅस से ज्यादा ड्रामा इस बार बिग बॉस ओटीटी में देखने को मिल रहा है। बीते हफ्ते कई ऐसे कारनामे हुए हैं, जिसे देख दर्शक हैरान रह गए। सबसे ज्यादा जद हदीद और आकांक्षा पुरी के किसिंग सीन को देख सलमान से लेकर टेलीविजन दर्शक सभी शाॅक में थे। अपनी इस हरकत का खामियाजा आकांक्षा को एलिमिनेशन के तौर पर भुगतना पड़ा। बिग बाॅस ओटीटी सीजन 2 के होस्ट सलमान खान ने आकांक्षा और जद को उनके किसिंग सीन के लिए जमकर फटकार लगाई। सलमान ने जद को सीधा नॉमिनेट कर दिया था। जिससे उन्हें बीते हफ्ते के एलिमिनेशन से गुजरना पड़ा।

किसिंग सीन के बाद आकांक्षा पुरी शो से बाहर

बिग बाॅस ओटीटी के सीजन 2 में बीते हफ्ते जिया शंकर, आकांक्षा पुरी और अभिषेक मल्हान घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड थे। तीनों को वीकेंड के वार पर एक टास्क करने के लिए दिया गया। जिसमें उन्हें ये तय करना था कि उनमें से किसे बाहर जाना चाहिए। साथ ही ये शर्त भी रखी गई कि तीनों जितना ज्यादा समय लेंगे बाकी घरवालों के हाथ से बाजी उतनी ही निकलती जाएगी। अभिषेक और आकांक्षा ने जिया का नाम लिया। जिया ने आकांक्षा को चुना। जिसके बाद तीनों में काफी देर तक बहस हुई। इसी बीच सलमान ने आकांक्षा के घर से बाहर जाने की अनाउंसमेंट कर दी।

जद भी हो सकते हैं शो से बाहर

आकांक्षा पुरी के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि जैद भी शो से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि सलमान ने उन्हें खुद नॉमिनेट किया है। सलमान इस बात से काफी नाराज हुए थे कि उनके शो में इससे पहले कभी ऐसी अश्लीलता नहीं हुई है। इतना ही नहीं जद ने बेबिका धुर्वे के साथ बहस कर उन्होंने अपनी पैंट उतार दी थी और बदतमीजी की थी। बिग बॉस ओटीटी में ये सब पहली बार हुआ है, जिसे लेकर सलमान ने घरवालों पर गुस्सा किया और दर्शकों से माफी मांगी।

Related Articles

Back to top button