ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

अवैध कनेक्शन लेकर नाली निर्माण करा रहा था ठेकेदार करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत

बिलासपुर। नगर निगम के नाली निर्माण कार्य में लगा मजदूर पंप के करंट की चपेट में आ गया। इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। काम करवाते समय ठेकेदार ने अवैध कनेक्शन लिया था और सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी नहीं किया था। इसके चलते मजदूर की जान गई है। सिविल लाइन पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजन को सौंप दिया है।

वहीं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।

चकरभाठा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कया निवासी धनंजय लोनिया पिता रामखिलावन लोनिया (22) अपने गांव के रिश्तेदार व ठेकेदार जगदीश लोनिया के अंडर में मजदूरी करता था। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के वसुंधरा नगर में नाली निर्माण का कार्य चल रहा है। ठेकेदार जगदीश के कहने पर धनंजय समेत अन्य मजदूर काम कर रहे थे। लगातार वर्षा होने के कारण नाली में पानी भर गया है। ठेकेदार ने नाली से पानी को निकालने के लिए पंप लगाने को कहा। फिर मजदूर पंप लगाकर पानी को निकाल रहे रहे थे।

पंप चालू कर मजदूर अन्य काम पर व्यस्त हो गए। ठेकेदार ने मजदूर धनंजय को काम करने के लिए पंप के पास भेज दिया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के मजदूरों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। डाक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस जांच करने घटना स्थल पहुंची। वहां किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नजर नहीं आई। ठेकेदार जगदीश लोनिया ने पंप के लिए बिजली कनेक्शन की अनुमति भी नहीं ली थी।

अवैध रूप से बिजली कनेक्शन लेकर मजदूर से पंप चालू करवाकर पानी निकलवा रहा था। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ठेकेदार द्वारा मनमानी बरतने की कई बार शिकायत हो चुकी है। पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार पिछले कई दिनों से बिना सुरक्षा के मजदूरों से काम करवा रहा था। मजदूरों द्वारा मना करने पर ठेकेदार दबाव बनाता था। ठेकेदार की लापरवाही से धनंजय की जान चली गई। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

सालभर पहले हुई शादी, चार माह का है बेटा

मृतक धनंजय लोनिया के स्वजन ने बताया कि एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अभी उसका चार माह का बेटा है। धनंजय अपने परिवार का बेहतर भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी करने जाता था। लेकिन, ठेकेदार की लापरवाही से उसकी जान चली गई। घटना के बाद मृतक के भाई ने सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी।

होगी कड़ी कार्रवाई होगी

सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि काम करवाने के दौरान मजदूर की मौत हो गई। इस मामले में नगर निगम को पत्र लिखकर ठेकेदार के संबंध में जानकारी जुटाएंगे। जांच में लापरवाही मिलने पर फिर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कार्य स्थल पर सुरक्षा के नाम पर भारी लापरवाही बरती गई है।

Related Articles

Back to top button