मुख्य समाचार
थाना सिटी कोतवाली मुरेना द्वारा चार पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफास कर चोरी के 03 चार पहिया वाहन बरामद किए। जिसमें एक चार पहिया वाहन भाजपा नेता का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक सहित सायबर टीम को फूलमाला पहनाकर मिठाई खिलाकर किया सम्मानित।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में मुरैना की कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे तीन चार पहिया वाहन बरामद किऐ है फरियादी ने दिनांक 7.6.23 को थाना कोतवाली मुरैना में आकर कहा की मेरी गाड़ी जीजा के घर के बाहर दुर्गा नगीन गार्डन के पास नैनागढ रोड के पास खड़ी थी तो अज्ञात चोरों के द्वारा विटारा बिजा क्रमांक MP0682073 को चोरी कर ले गये थे। जिस पर थाना कोतवाली मुरैना में अपराध क्रमांक 573/23 धारा 379 का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया था। उक्त चोरी गई कार की घटना का सफत अनावरण/ बरामदगी व संतप्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी। उक्त टीम द्वारा चार पहिया से चोरी के अज्ञात आरोपी के सम्बंध मे जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज गाते गए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तब मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर से आज दिनांक 250623 को दिमनी में कुवारी नदी के पुत के पहले बिजली घर के पीछे पहुंचे तो देखा की कुछ संदिग्ध गाड़िया सड़ी हुई है पुलिस टीम द्वारा उनका घेराव किया गया पुलिस को देखकर चार-पांच लोग जिसमे कुछ लोग अंधेरे में खेतों तरफ भागे, पुलिस द्वारा उनका पीछा किया गया, जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ने का प्रयास किया तो कुछ लोग वहा से अंधेरा का फायदा उठाकर बीहड़ की तरफ भाग गये, जिसमे से दो संदेहियान को पकड़कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना अपना नाम निवासी नगता वीरबत पाना बहपुरा जिला इटावा (उ.प्र.) व निवासी ग्राम कामेत पोस्ट कामेत थाना बड़पुरा जिला इटावा (उ.प्र) का होना बताया जिनसे मौके पर पूछताछ की गयी तो जिनके द्वारा बताया गया कि हम चार पहिया वाहनों की अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करते है एवं हमने अन्य राज्यों में भी चार पहिया गाड़िया चोरी की है 127 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम तेरा किये गये मौके पर आरोपी के कब्जे से चोरी की एक सफेद रंग की विकार पर नम्बर प्लेट आगे व पीछे न होने से उसका इंजिन में K1584140021 [व] [सिस में MAINYE) 1SMD772928 चैक करने पर अपराध क्रमांक 573/23 धारा 379 ताहि का मशरूका होना पाया जाने से मौके पर समक्ष पंचान के विभिन्न जिलो से चोरी करना कार किया मौके पर उक्त अर्टिगा वाहन पर नम्बर प्लेट आगे व पीछे न होने से इंजिन नD1345239941 तथा चेसिस में MA3FLEB 1500382573 अंकित होना पाया गया तथा अल्टो कार पर नम्बर प्लेट आगे व पीछे न होने से इंजिन नंबर व चेचिस नंबर चैक करने पर घिसे होना पाये गये मौके पर आरोपीगणों के द्वारा उक्त वाहनों के संबंध मे कोई कागजात पेश न कर पाने एवं उक्त वाहनों पर चोरी का संदेह का होना पाये जाने से मौके पर इस्तगासा क्रमांक (0/23 धारा 41(164) 102 जाफो धारा 379 वाहि मे समक्ष प्रधान जप्त कर जप्ती पत्रक तैयार किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य चोरी के सम्बंध मे भी पूछताछ की जा रही है।
