मुख्य समाचार
उधार न देने को लेकर गल्ला व्यापारी के साथ मारपीट।
भिंडI कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वाटर वाक्स पुरानी रेलवे लाइन के पास में मामा जूस की दुकान के बाहर व्यपारी की मारपीट का मामला सामने आया है फरियादी संतोष जैन पुत्र स्वर्गीय जयकुमार जैन उम्र 25 वर्ष निवासी शहीद कॉलोनी के सामने गल्ला व्यापारी से उधार न देने को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर आरोपीगणों के खिलाफ कार्यवाही सुरु कर दी है।__
