मुख्य समाचार
प्रयागराज: गंगा में नहाने गए 4 की डूबकर मौत, बच्चों को बचाने में नदी में डूब गया आरएएफ जवान पिता।
प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में बुधवार 14 जून की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. यहां गंगा नदी में नहाते समय 4 लोग डूब गए. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आरएएफ के जवान, उनका बेटा-बेटी और पड़ोसी बच्चे का शव बरामद हो गया है. बिजली कटने के कारण घर में पानी नहीं आ रहा था. इसलिए ये लोग घाट पर नहाने गए थे. हादसा शिवकुटी के घाट पर सुबह करीब 8.15 बजे का है.दरअसल, रैपिड एक्शन फोर्स के 101 बटालियन के जवान उमेश बेटे विवेक (12), बेटी स्वीटी (8) और पड़ोसी अभय प्रताप सिंह के बेटे अभिनव (10) के साथ सुबह करीब 8 बजे घाट पहुंचे थे. सभी लोग नहाने के लिए नदी में उतरे. इस बीच, सभी नदी के बीच में बने टीले पर जाने लगे. इस दौरान बच्चे डूबने लगे. उमेश ने जब बच्चों का शोर सुना तो वह उन्हें बचाने की कोशिश करने लगे, लेकिन 3 बच्चों समेत खुद गंगा में समा गए. बेटी का भी शव बरामद सूचना पर रैपिड एक्शन फोर्स और गोताखोर मौके पर पहुंचे. काफी प्रयास के बाद पहले उमेश, विवेक और अभिनव के शव को नदी से निकाला गया. इसके कुछ देर बाद बेटी स्वीटी का भी शव बरामद हो गया. शवों को शिवकुटी पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.लोगों का कहना है कि सुबह से बिजली नहीं आ रही थी. इस वजह से सभी लोग गंगा नदी में स्नान करने के लिए गए थे. घर पर उमेश का एक 4 साल का बेटा छोटू और पत्नी संगीता ही बचे थे. उमेश छोटू को भी ले जा रहे थे, लेकिन जब बच्चा रोने लगा तो वह उसे संगीता की गोद में देकर चले गए. सूत्रों से पता चला है कि उमेश का कुछ दिन पहले श्रीनगर के लिए ट्रांसफर भी हो चुका है. वह बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. घटना से रैपिड एक्शन फोर्स परिसर में कोहराम मच गया. उमेश की पत्नी संगीता का रो-रोकर बुरा हाल है.
