मुख्य समाचार
थाना हस्तिनापुर पुलिस ने राइफल चोरी के प्रकरण में फरार एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।
ग्वालियर जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरों को पकड़ने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया था। थाना हस्तिनापुर क्षेत्रान्तर्गत मौहम्मदपुर स्थित फरियादी कोमल सिंह के घर से दिनांक 28.04.2023 को कोई अज्ञात चोर घर में घुसकर एक 315 बोर की बंदूक, सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया था, विगत माह क्राईम ब्रांच व थाना हस्तिनापुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुख्य आरोपी की निशादेही पर चोरी गई 315 बोर की बंदूक उसके लक्ष्मणगढ़ स्थित घर से बरामद की ली गई थी उक्त घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी के शेष माल की बरामदगी हेतु थाना हस्तिनापुर पुलिस की टीम को लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी हस्तिनापुर एस.एस.परमार के द्वारा थाना बल की टीम को उक्त चोरी की घटना के शेष आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया जाकर मुखबिर तंत्र मामूर किये गये। दौराने विवेचना तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी की घटना के एक अन्य आरोपी को गुंधारा गांव से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया आरोपी ग्राम सिहोली थाना महाराजपुरा जिला ग्वालियर का रहने वाला है। पूछताछ में उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर बंदूक व अन्य सामान की चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गये शातिर चोर को पुलिस रिमाण्ड पर लेकर चोरी के अन्य सामान व उसके अन्य साथी के संबंध में पूछताछ की जाएगी। ज्ञात हो कि दिनांक 29.04.2023 को फरियादी कोमल सिंह निवासी मौहम्मदपुर ने थाना हस्तिनापुर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 28.04.2023 को कोई अज्ञात चोर मेेरे घर में घुसकर एक 315 बोर की बंदूक, सोने चांदी के जेवरात कीमती लगभग 70 हजार रूपये के चोरी कर ले गया है। उक्त सूचना पर से थाना हस्तिनापुर में अज्ञात चोर के खिलाफ अप0क्र0 57/23 धारा 457, 380 भादवि एवं इजाफा 411 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया जाकर अज्ञात चोर की तलाश प्रारम्भ की गई। *सराहनीय भूमिकाः* थाना प्रभारी हस्तिनापुर एस.एस.परमार, सउनि वीर सिंह कुशवाह, प्र.आर. मनोज भदौरिया, आरक्षक धर्मेन्द्र पवैया, कृष्ण पाल तोमर, आर. चालक राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
