मुख्य समाचार
ग़ाज़ियाबाद निर्माणाधीन 4 मंजिला मकान झुका दहशत में आए पड़ोसी।
ग़ाज़ियाबाद निर्माणाधीन 4 मंजिला मकान झुका दहशत में आए पड़ोसी, भोपुरा कुटी कॉलोनी में 50 गज जमीन में बन रहा 4 मंजिला मकान झुकने से आगे की दीवार टूटी, पड़ोसियों ने पुलिस सूचना दी मौके पर जीडीए की टीम पहुंची, आसपास के मकानों को कराया गया खाली, नगर निगम ने डिजास्टर घोषित कर नोटिस जारी, आज निर्माणधीन मकान को किया जायेगा ध्वस्त, जीडीए कराएगा ध्वस्तीकरण की कार्यवाई।
