ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मुख्य समाचार

दानापुर एक्सप्रेस में 60 नाबालिग बच्चों को जीआरपी ने छुड़ाया, 5 आरोपी गिरफ्तार।

मुंबई. महाराष्ट्र के भुसावल और मनमाड रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात पुलिस ने 60 नाबालिग बच्चों को छुड़ाया है. इन्हें बिहार से महाराष्ट्र के सांगली और पुणे के मदरसों में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने बताया कि सभी बच्चों की उम्र 5-15 साल के बीच में है. इन्हें यहां लेकर आ रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रेन में यात्री की शिकायत के बाद मामला आया सामने पुलिस ने बताया कि बच्चों को बिहार से दानापुर एक्सप्रेस में बैठाया गया था. इनके साथ 5 अन्य लोग भी ट्रेन में मौजूद थे, जो इन्हें पुणे लेकर आ रहे थे. बच्चों के आरक्षित डिब्बे में पहुंचने पर एक यात्री ने ट्वीट कर रेलवे पुलिस को जानकारी दी. यात्री ने रेलवे पुलिस को बताया कि ट्रेन के डिब्बे में कुछ बच्चे हैं. जो भूखे प्यासे दिख रहे हैं. कृपया इनकी मदद कीजिए. जानकारी मिलने के बाद रेलवे पुलिस ने भुसावल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच की. 29 बच्चों को मौके पर ट्रेन से उतार लिया गया. पुलिस ने इनके साथ 1 मौलवी को भी गिरफ्तार किया है. इसके बाद रेलवे पुलिस ने मनमाड रेलवे स्टेशन पर दोबारा ट्रेन की जांच की तो 31 अन्य नाबालिग बच्चों का पता चला. पुलिस ने उन्हें भी ट्रेन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इन बच्चों के साथ सफर कर रहे 4 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. बच्चों को जलगांव और नासिक बाल सुधार गृह भेजा गया पुलिस ने बताया कि 5 लोगों के खिलाफ बच्चों की तस्करी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इनके पास से बच्चों को ले जाने का माता-पिता का सहमति पत्र भी नहीं मिला है. भुसावल रेलवे स्टेशन पर छुड़ाए गए 29 बच्चों को जलगांव बाल सुधार गृह भेजा गया है. वहीं, अन्य 31 बच्चों को नासिक के बाल सुधार गृह भेजा गया है. पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button