ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
देश

कायाकल्प योजना में बनेंगी 39 सड़कें मानसून के बाद शुरू होगा काम

 ग्वालियर; कायाकल्प योजना के तहत 36.79 करोड़ की लागत से शहर की 39 सड़कों को संवारा जाएगा। योजना के अंतर्गत दो चरणों में इसका एस्टीमेट तैयार किया गया है। पहले चरण में 25 करोड़ 32 लाख में 23 सड़कें और दूसरे चरण में 11 करोड़ 47 लाख में 16 सड़कों को संवारा जाएगा। शासन से नगर निगम को पहली किस्त के रूप में 12 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी है, लेकिन अभी तक काम टेंडर प्रक्रिया, एमआइसी और वर्क आर्डर में ही अटका पड़ा है। इंडियन रोड कांग्रेस के अनुसार मानसून में सड़कों का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इसके चलते सड़कों का निर्माण अब मानसून के बाद ही शुरू हो पाएगा।

प्रदेश सरकार के कायाकल्प अभियान के अंतर्गत जिले में प्रथम चरण में जिन सड़कों का चयन किया गया है, उनकी स्थिति ज्यादा खराब है। इन्हें प्राथमिकता से बनाने के लिए इस योजना में जोड़ा गया है, लेकिन अभी कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस योजना के अंतर्गत ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर की अधिकांश सड़कों को शामिल किया गया है। वहीं महापौर डा. शोभा सिकरवार के पति डा. सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से विधायक होने से इस क्षेत्र की सड़कों और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों को शामिल किया गया है, जबकि दक्षिण विधानसभा की सिर्फ तीन-चार सड़कें ही शामिल की गई हैं। प्रथम चरण में 22.99 किमी की 23 सड़कें 25 करोड़ 32 लाख रुपए में बनाई जानी हैं। इसमें 12.50 करोड़ रुपए की राशि आ चुकी है। सभी सड़कों के टेंडर लगाए जा चुके हैं और 16 के वर्क आर्डर भी जारी हो चुके हैं, लेकिन कहीं भी काम शुरू नहीं हुआ है। दूसरे चरण में 18.38 किमी की 16 सड़कें 11 करोड़ 47 लाख रुपए में बनाई जानी हैं। इसमें जल्द ही राशि आने की बात कही गई है। इन सड़कों के लिए टेंडर होना बाकी है। वहीं चार सड़कों को अभी एमआइसी से अनुमति नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button