मुख्य समाचार
आबकारी/पुलिस विभाग द्वारा 37 लाख 50 हजार रुपये अनुमानित मूल्य की मदिरा कराई गई नष्ट।
भिंड - कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा गठित समिति के समक्ष आबकारी/पुलिस विभाग द्वारा धारा 34(1), 34(2), 49(क) के विभिन्न प्रकरणों में जप्त मदिरा को कलेक्टर/सी.जे.एम द्वारा निराकृत प्रकरणों के संबंध में जिले के छ: थानों एवं आबकारी विभाग के सभी पांच वृत्तों के 34 (2) के 60 प्रकरण एवं अन्य 1030 प्रकरण कुल 1090 प्रकरण की मदिरा अनुमानित मूल्य लगभग रू.37,50,000/- को विधिवत नष्ट किया गया।
