ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
मनोरंजन

सलमान खान की सिक्योरिटी ने विक्की कौशल को किया साइड ऐसा था एक्टर का रिएक्शन

अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा अवाॅर्ड में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। इस बिग इवेंट में सुपरस्टार सलमान खान भी पहुंचे थे। बता दें कि सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग भी अबू धाबी में करने वाले हैं। इसके साथ ही वे आईफा का भी हिस्सा बने। इस बार आईफा अवाॅर्ड को विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन होस्ट कर रहे हैं। इस इवेंट से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान खान की सिक्योरिटी ने विक्की कौशल को साइड कर दिया था।

सलमान की सिक्योरिटी ने विक्की को किया साइड

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के इस पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं। कुछ लोगों को सिक्योरिटी का ये बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसके बाद अब इस वीडियो पर विक्की कौशल ने अपना रिएक्शन दिया है। विक्की ने मीडिया से बात करते हुए कहा ‘कभी-कभी चीजें वैसी नहीं होती, जैसी वीडियो में दिखती हैं।’ उन्होंने कहा कई बार चीजें बढ़ जाती हैं। बहुत बार उस बारे में बिना वजह की बातें होती हैं। उसका कोई फायदा नहीं होता है। कई बार जो वीडियो में दिखता है वैसा असल में नहीं होता है। तो इस बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है। विक्की ने इस बात को साफ कर दिया कि वीडियो में जैसा दिख रहा था वैसा नहीं था।

सलमान ने लगाया विक्की को गले

मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार IIFA के ग्रीन कार्पेट पर, सलमान खान खुद विक्की कौशल के पास गए और उन्हें गले लगाया, जिससे सभी अफवाहों पर विराम लग गया। वहीं विक्की के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही सारा अली खान के साथ अपकमिंग फिल्म जरा हटके जरा बचके लेकर आ रहे हैं। वहीं सलमान खान टाइगर 3 के साथ धमाल करने वाले हैं। ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। टाइगर 3 में सलमान के साथ-साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button