ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
खेल

गुजरात को उसके होम ग्राउंड में टक्कर देगी मुंबई जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर पर गुजरात टाइटंस की जीत से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंच गई है। अब IPL के फाइनल में पहुंचने के लिए मुंबई को उसी गुजरात टीम को हराना होगा। पांच बार की विजेता MI और पिछले सीजन की चैंपियन GT के बीच क्वालीफायर 2 मैच आज (शुक्रवार) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालिफायर 1 मैच में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हराकर क्वालिफायर 2 मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस जीत से मुंबई का आत्मविश्वास बढ़ गया है और गुजरात टाइटंस को उसे रोकने के लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा।

आकाश मधवाल से रहेगी मुंबई को उम्मीद

आकाश मधवाल ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मधवाल ने 5 विकेट लेकर लखनऊ के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उन्होंने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 4 विकेट लिए थे। अब उनके सामने शुभमन गिल को रोकने की चुनौती होगी। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन और सूर्यकुमार यादव पर निर्भर करेगी। साथ ही तिलक वर्मा की वापसी से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। स्पिन की कमान पीयूष चावला संभालेंगे।

शुभमन गिल मुंबई के लिए सबसे बड़ी चुनौती

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इस सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हार्दिक ने 297 रन बनाए हैं। जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही सिर्फ तीन विकेट ले पाए हैं। अगर गुजरात को लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचना है तो हार्दिक को अपने प्रदर्शन को सुधारना होगा। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने 772 रन जबकि मोहम्मद शमी ने 26 विकेट और राशिद खान ने 25 विकेट लिए है।

गुजरात बनाम मुंबई दूसरे क्वालीफायर की पिच रिपोर्ट (IPL Qualifier 2 GT vs MI Pitch Report)

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग रहा है। इसका सपाट ट्रैक समान उछाल प्रदान करता है। तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में अच्छी स्विंग मिल सकती है। ये गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है। इस मैदान पर पिछली बार गुजरात ने मुंबई को शिकस्त दी थी। इस आईपीएल सीजन में अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सात मैच खेले गए हैं। जिसमें चार पारियों में 200 का आंकड़ा पार गया है। अधिकतर मैचों में बल्लेबाजों ने जमकर रन ठोके है।

पहली पारी का औसत स्कोर

इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11 (Mumbai Indians Playing 11 Prediction)

रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11 (Gujarat Titans Playing 11 Prediction)

रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, विजय शंकर।

Related Articles

Back to top button