ब्रेकिंग
केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा नवविवाहिता के साथ रेप कर हत्या, कमरे में निवस्त्र मिली लाश, जेठ पर आरोप कमरे में निवस्त्र मिली लाश,... पहलगाम हमले के बाद अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडराया, सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल मध्यप्रदेश में एक मई से होगे ट्रांसफर मुख्यमंत्री ने शिक्षण सत्र खत्म होने के बाद बताया तबादलों का क...
देश

शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस अब झाड़ग्राम चाकुलिया घाटशिला रेलवे स्टेशनों में ठहरेगी

बिलासपुर। खड़गपुर रेल मंडल अंतर्गत आने वाले स्टेशन झाड़ग्राम, चाकुलिया व घाटशिला के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। शालीमार से कुर्ला के बीच चलने वाली 18030/18029 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस अब तीनों स्टेशन में ठहरेगी। इस सुविधा से यात्री शालीमार व कुर्ला दोनों दिशा में यात्रा कर सकते हैं। अब तक सुविधा नहीं होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झाड़ग्राम, चाकुलिया, घाटशिला रेलवे स्टेशन में इस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर यात्री लगातार मांग कर रहे थे। विराेध प्रदर्शन भी हुआ। पहले तो रेल प्रशासन यात्रियों को यह सुविधा देने के पक्ष में नहीं था। लेकिन, आम जनता के दबाव के आगे रेल प्रशासन को न हां में बदल गई।

हालांकि यह सुविधा छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दी जा रही है। इस बीच रेलवे यह देखेगी कि जिन तीन स्टेशनों में ठहराव दिया गया है। वहां टिकट बिक्री की स्थिति कैसी है। क्योंकि ट्रेनों का स्टापेज उन्हीं स्टेशनों में दिया जाता है, जहां टिकट बिक्री की स्थिति रेलवे के मापदंड के अनुरूप है।

कोरोना के बाद कई स्टेशनों में इसी वजह का हवाला देते हुए रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया है। जिसकी मांग को लेकर यात्री लगातार रेल प्रशासन ज्ञापन सौंप रहे हैं। विरोध भी जताया जा रहा है। रेलवे के अनुसार शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन में 18‌.42 बजे पहुंचकर 18.44 रवाना होगी।

इसी तरह चाकुलिया रेलवे स्टेशन में 19.04 बजे पहुंचकर 19.06 बजे और घाटशिला रेलवे स्टेशन में 19.22 बजे पहुंचकर 19.24 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन घाटशिला रेलवे स्टेशन में 7.11 बजे, चाकुलिया 7.34 बजे और झाड़ग्राम रेलवे स्टेशन में 7.54 बजे पहुंचेगी।

रेलवे का मानना है कि यह सुविधा यात्रियों की मांग को देखते हुए दी जा रही है। प्रायोगिक ठहराव की व्यवस्था अधिकांश ट्रेनों में की जाती है। इस बीच वहां टिकट बिक्री की स्थिति को देखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button