मुख्य समाचार
बरसात से पूर्व शहर के नाला नालियों की प्राथमिकता के साथ करें सफाई, आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान।
मुरैना ,बुधवार की सुबह नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा वार्ड क्रमांक 27 से लेकर 30 तक भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान सफाई अमले को निगम आयुक्त ने निर्देशित करते हुवे कहा की बरसात से पूर्व शहर के शहर के चौक हुए नाला नालियों को चिन्हित कर उनकी सफाई करवा ले अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध के कार्यवाही की जाएगी भ्रमण के दौरान श्री चौहान ने सफाई अमले को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात का सीजन जल्दी आने वाला है शहर में जलभराव की समस्या ना हो इसलिए शहर के नालों की सफाई प्राथमिकता के आधार पर कराएं निरीक्षण के दौरान स्वच्छता के नोडल अधिकारी ललित शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी केशव सिंह जगदीश टैगोर स्वच्छता निरीक्षक दाताराम गाड़ी अड्डा प्रभारी रवि घुरेया सहित सफाई अमला मौजूदा रहा।।
