मुख्य समाचार
थाना सरायछौला पुलिस द्वारा 240 किलों मावा धोलपुर से मुरैना जाने वाली बस से पकड़ा ।
मुरैना: पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में मिलावट माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है मुखबिर द्वारा मिलावटी मावा की सूचना मिली की मुरैना से धौलपुर जाने वाली बस क्रमांक एमपी 06 पी 1691 में मिलावटी मावा जा रहा है पुलिस ने बस रोक कर चैक की बस की डिग्गी में भरे 6 बोरे मावा के कुल वजन करीवन 240 कि. ग्राम को पकड़ा गया बस कंडेक्टर ने पूछताछ पर उक्त मावा धौलपुर से मुरैना ले जाना बताया वाद उक्त मावा के संबंध में खाद्य विभाग मुरैना को सूचना दी जाकर खाद्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर आकर सैम्पलिंग संबंधी कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरायछोला उनि जयपाल सिंह गुर्जर, उनि सौरभ पुरी, आर. 730 योगेन्द्र, आर. 1112 दिलसाद, आर. 651 लखनप्रताप सिंह आर. 1036 शैलेश सिह चालक आर. वीरेन्द्र एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुरैना अनिल प्रताप सिंह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
