मुख्य समाचार
ग्वालियर। बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को सुपर स्टॉकिस्ट बनाने का सपना दिखाकर की ठगी।
ग्वालियर के एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर को कुछ लोग बजाज अलियांज कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने के लिए सुपर स्टॉकिस्ट बनाने का सपना दिखाकर तीस लाख रुपए की ठगी कर ले गए। ठगों ने दिल्ली ले जाकर एक ऑफिस में बात कराई। यहां से 30 लाख रुपए जमा करने के बाद विभिन्न तरह के प्रोडक्ट भेजे गए। कंपनी ने एग्रीमेंट के समय कहा था कि प्रोडक्ट सेल करने के लिए कंपनी ही मदद करेगी। कंपनी के सेल्समैन आएंगे और मार्केट में जाएंगे। पर ऐसा हुआ नहीं। एक भी प्रोडक्ट नहीं बिका तो व्यापारी की आपत्ति पर कंपनी ने ट्रक भेजकर माल वापस मंगा लिया। तीन दिन में भुगतान करने के लिए कहा, लेकिन अब ना तो कंपनी मिल रही है ना ही डील कराने वाले। पीड़ित ने सिरोल थाने में शिकायत की है। शहर के सिरोल स्थित हुरावली ब्लॉक निवासी साहब सिंह पुत्र गजराज सिंह यादव बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर हैं। साथ ही उनके डंपर भी चलते हैं। कुछ समय पूर्व उनके पास गजेन्द्र शर्मा और अरूण सोनी आए थे, यह दोनों उनके परिचित थे इसलिए उन्होंने बताया कि उसे एक अच्छा काम दिला देते हैं। दोनों ने बिल्डिंग सप्लायर को बताया कि बजाज अलियांज कंपनी को अपना माल बेचने के लिए सुपर स्टॉकिस्ट की जरूरत है, वह इसमें पैसा लगाकर हर माह एक से दो लाख रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं। इस पर वह भी तैयार हो गए। दोनों युवक उन्हें कुछ दिन पहले दिल्ली ले गए। दिल्ली में कंपनी के ऑफिस में अफसरों से मिलवाया और सुपर स्टॉकिस्ट बनाने की बातचीत तय हुई। इसके बाद व्यापारी ने दस लाख रुपए कंपनी के खाते में बतौर सिक्योरिटी जमा कराए। पहले दस लाख फिर 20 लाख रुपए जमा करवाए कंपनी ने स्टॉकिस्ट बनने के लिए पहले दस लाख रुपए जमा कराए थे। इसके बाद बीस लाख रुपए और जमा कराने के लिए दबाव बनाने लगे। व्यापारी को बताया गया कि एक कंटेनर में कम से कम तीस लाख रुपए का माल आता है। इस पर उन्होंने बीस लाख रुपए और जमा करा दिए। दो से तीन दिन बाद माल भी आ गया। जिसे व्यापारी ने अनलोड करा लिया। प्रोडक्ट सेल करने की ली थी जिम्मेदारी अनुबंध करते समय कंपनी के डायरेक्टर बनकर मिलने वाले नवीन कुमार व प्रिंस कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि जो माल उनके यहां पर भेजा जा रहा है, उसे बिकवाने के लिए कंपनी के सेल्समैन उनकी मदद करेंगे, लेकिन एक भी सेल्समैन नहीं आया और ना ही उनका एक भी आयटम बिका। जिस पर व्यापारी को लगा कि उसका पहले वाला ही काम बढ़िया है। माल वापस ले गए पर रुपए नहीं लौटाए माल नहीं बिकने की शिकायत जब व्यापारी ने की तो कंपनी के डायरेटक्टर ने एक खाली गाड़ी भेजी और उनके यहां से पूरा माल कहीं और ट्रांसफर करा दिया। साथ ही उन्हें आश्वासन दिया था कि वह तीन दिन में उनका पेमेंट कर देंगे। लेकिन आज तक एक भी रुपया वापस नहीं किया। जब व्यापारी दिल्ली गया तो पता चला कि कंपनी के डायरेक्टर ने अपना ऑफिस ही बंद कर दिया है। ठगी का अहसास होते ही पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला पुलिस ने व्यापारी साहब सिंह यादव की शिकायत पर कंपनी के डायरेक्टर नवीन बजाज, प्रिंस बजाज, उनकी बहन कंपनी की एचआर हेड स्वाती बजाज और अरूण व गजेन्द्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
