मुख्य समाचार
संतो ने वाटर कूलर का किया उद्घाटन अब मालनपुर वासियों को मिलेगा शीतल जल।
मालनपुर: औद्योगिक क्षेत्र नगर परिषद मालनपुर के अंतर्गत जहां बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि वाटर कूलर की सौगात नहीं दे पाए पानी की उत्तम व्यवस्था नहीं कर पाए, इसी समस्या को देखते हुए वही विशाल हृदय के मालिक श्री दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू ने मालनपुर वासियों को वाटर कूलर की सौगात दी। संतो ने वाटर कूलर का उद्घाटन किया, बताना उचित होगा कि श्री दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू द्वारा कार्यक्रम में संतो को मुख्य अतिथि बनाया गया, संतो ने फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम में श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामभूषण दास महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री रामदास महाराज जी उपस्थित होकर श्री दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू को आशीर्वाद दिया महाराज जी ने कहा कि श्री दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू विशाल हृदय के मालिक हैं इसमें कोई शक नहीं है। कार्यक्रम में श्री दिनेश सिंह परिहार उर्फ बंटू, सुषमा सिंह समाजसेविका, के•पी अर्जरिया ठेकेदार, राहुल परिहार, सचिन परिहार, अर्जुन सर, डॉ जयकुमार, गिरवर उपाध्याय पत्रकार, डॉक्टर परमाल सिंह तोमर पत्रकार, आकाश पुरोहित पत्रकार, एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह पत्रकार, देवेंद्र जैन पत्रकार, गिराज शर्मा पत्रकार, रामू शर्मा सहित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। *कार्यक्रम में संतों का भव्य स्वागत किया गया, बताना उचित होगा कि यह वाटर कूलर मालनपुर जैन मंदिर के पास लगाया गया है।
