मध्यप्रदेश
कपड़ा व्यवसायी की हत्या से आक्रोश स्वजनों ने शव के साथ किया चक्काजाम

इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यवसायी निखिल की हत्या से आक्रोशित स्वजनों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम किया।
प्रदर्शन के दौरान स्वजनों ने हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की । उनका आरोप था कि हत्या के बाद आरोपित इंटरनेट मीडिया पर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं ।
बीते 12 घंटे के बाद भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं । उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 10 दिनों के भीतर थाना क्षेत्र में यह दूसरी हत्या है ।