मुख्य समाचार
अंबाह पुलिस द्वारा अपराधी को हथियार सहित किया गिरफ्तार।
मुरैना। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में अपराधी व अवैध हथियारों के विरुद्ध एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है थाना अम्बाह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आदतन अपराधी मय अवैध हाथियार लेकर आ रहा है उक्त सूचना पर से तत्काल थाना अम्बाह के एसआई पंकज यादव को मय टीम के ग्राम दोहरी नहर पर चैकिंग हेतु लगाया जिसमे आदतन अपराधी वित्तपुरा तरफ से एक अपाचे मो.सा. पर मुखबिर के बताये हुलिया का एक व्यक्ति बैग टांगे मिला जिसको चैक किया गया तो उस पर दो 32 बोर पिस्टल एवं दो 32 बोर के जिन्दा राउन्ड मिले। जिस पर बैध दस्तावेज न होने से व आदतन अपराधी होने से आरोपी को गिरफ्तार कर आला जरर जप्त कर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरी. विनय यादव, एसआई पंकज यादव, एसआई विवेक तोमर, एसआई पारथसिंह, आर. 1049 नरेन्द्र मौर्य आर. 334 सीताराम, आर.543 दीपक पचौरी, आर. 1344 दिनेश आर. 114 योगेन्द्र आर0 1400 ध्रुव परमार, आर0 ओमपाल सिकरवार, आर0चा0 महेन्द्र, आर0चा0 मनीष, सैनिक 27 देवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
