मुख्य समाचार
ज्ञान के महासागर थे आदि शंकराचार्य डॉ -आर पी गुप्ता
विवेकानंद युवा मंडल ने मनाई आदि शंकराचार्य जयंती हुआ व्याख्यानमाला आयोजन* जिले की सामाजिक संस्था विवेकानंद नेहरू युवा मंडल नवांकुर संस्था द्वारा द्वारा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार के दिशा निर्देशन में सिविल लाइन स्थित लक्ष्मी निवास पर आदि शंकराचार्य जयंती के तहत व्याख्यान माला का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रोफ़ेसर लेखक साहित्यकार डॉ आरपी गुप्त जी उपस्थित रहे अध्यक्षता राम रतन शर्मा जी ने की जबकि विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार पूरन चंद शर्मा जी उपस्थित रहे सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा आदि शंकराचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई कार्यक्रम सफल संचालन नवांकुर संस्था के अध्यक्ष संजय रावत ने किया इस अवसर पर डॉ आरती गुप्ता ने कहा कि आदि शंकराचार्य ज्ञान के महासागर थे उन्होंने अखंड ज्ञान ज्योति का दीप जलाकर संपूर्ण भारत में लोगों को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक किया देश के चारों कोनों में धर्म मठ की स्थापना की विशेष अतिथि पूरन चंद शर्मा जी ने कहा कि आदि शंकराचार्य भगवान के अवतार थे जिन्होंने संपूर्ण मानव जाति को धर्म के प्रति जागरूक किया और जान ज्योति बढ़ाई इस अवसर पर नवांकुर संस्था द्वारा अतिथियों का सम्मान भी किया गया
