मुख्य समाचार
जी एस टी पर सेमीनार आज मुरैना में
मुरैना में आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 को मुरैना सी ए एसोसिएशन के सहयोग से ग्वालियर ब्रांच द्वारा आयकर, जीएसटी एवं कंपनी कानून पर होटलइन्द्र लोक में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है ! इस आशय की जानकारी सी ए श्री राहुल गुप्ता ने प्रेस को दी है
