मुख्य समाचार
थाना नूराबाद पुलिस द्वारा मुरैना के प्रतिष्ठित व्यापारी के साथ लूट करने वाले मास्टर माइंड सहित 5000-5000 रुपये के दो इनामी बदमाशो को मय लूटा गया माल सहित गिरफ्तार किया
मुरैना 31.03.23 की रात्रि मुरैना के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री रमेश चन्द बंसल निवासी रुई की मण्डी मुरैना को अपनी फैक्ट्री करुआ से वापस आते समय एबी रोड करुआ मोड पर रोककर पर्स लूटने एंव हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले आरोपियो पर तत्काल अपराध क्रमांक 98/23 धारा 392,336,341,294,506,34,427 ताहि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कराया जाकर आरोपियो की जल्द पतारसी कर गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया था थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा अपनी टीम को लगाया गया एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था इस अपराध मे चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके थे लेकिन मास्टर माईन्ड भानू अपने भाई के साथ लगातार फरार चल रहा था जिसकी रिस्तेदारी व अन्य सम्भावित स्थानो पर लगातार दविश देकर खोज की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 24.04.2023 को मुखबिर की सूचना पर 5000-5000 रुपये के दो इनामी बदमाश निवासीगण ग्राम करुआ के जयपुर भागने की फिराक मे धोलपुर बस स्टेण्ड पर बस का इंतजार कर रहे है सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना नूराबाद की पुलिस तुरंत धोलपुर रवाना हुई जहां नूराबाद टीम द्वारा धोलपुर बस स्टेण्ड पर घेराबंदी कर शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है आरोपी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह फरारी का समय डांगवसई के जंगलो में काट रहा था एंव व्यापारी के साथ की गयी घटना पर पश्चताप कर रहा है। सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नूराबाद निरीक्षक भूमिका दुवे उपनिरीक्षक उनि मनमोहन सिंह, प्र. आर. 66 उदयवीर प्र. आर. 52 उत्तम आर. 737 दीनदयाल, आर.907 रणधीर, आर. 772 अशोक, • आर. चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।
