मुख्य समाचार
नई शिक्षा नीति कला जत्था के आगमन पर बैठक आयोजित ।
मुरैना। विदित हो कि नई शिक्षा नीति को लेकर देश के विभिन्न साहित्यकार समाज सेवी संस्थाएं नीति के प्रचार प्रसार क्रियान्वयन एवं खामियों को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं इसी क्रम में ऑल इंडिया पीपल साइंस नेटवर्क भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं देश की विभिन्न संस्थाएं मिलकर कला जत्था का आयोजन कर रहे हैं जिसमें कलाकारों द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है यह जत्था मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक समापन होगा इसी क्रम में जत्था 25 अप्रैल को मुरैना में प्रवेश करेगा इसके लिए मुरैना की समाजसेवी संस्थाओं ने तैयारी के लिए बैठक आयोजित कर ली गई है इस बैठक की अध्यक्षता धरती संस्था से श्री देवेंद्र भदौरिया जी ने की उपस्थित सामाजिक संस्थाएं वसुंधरा संस्था से श्री भीकम सिंह सुजागृति संस्था से श्री जाकिर हुसैन, सक्षम से लाल सिंह मुस्कान कैलारस से अजय श्रीवास्तव भगवती जी मध्य प्रदेश विज्ञान सभा से श्री सुभाष शर्मा जी , मध्य प्रदेश भारत ज्ञान विज्ञान समिति से प्रदीप सिंह माहौर शुभम कुलश्रेष्ठ प्रदीप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे सभी ने मिलकर जत्थे के आगमन की तैयारी की बातचीत की बातचीत के बाद तय हुआ के जत्था सबलगढ़ से मुरैना में प्रवेश करेगा तो सबलगढ़ एवं कैलारसकी ज़िम्मेदारी साथी आकांक्षा जी और राजवीर जी(SFI) करेंगे एवं जौरा में समता समन्वयक संतोष सिकरवार मैडम के नेतृत्व में जोरा के ग्राम हड़वासी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मुरैना जिले में जत्थे का आयोजन की जिम्मेदारी धरती संस्था के संचालक श्री देवेंद्र भदौरिया जी ली है और तय किया गया कि यह आयोजन झंडा चौक मुरैना पर किया जाएगा जत्था के विश्राम की व्यवस्था धरती संस्था के जिला कार्यालय में की जाएगी ! जाकिर हुसैन जी सुजागृति संस्था आयोजित कार्यक्रमों के संचालन की जिम्मेदारी ली भीकम सिंह जी ने अंबाह के कार्यक्रमों के आयोजन करने की जिम्मेदारी ली है इस तरह से इस पूरे कार्यक्रम को मुरैना में क्रियान्वित किया जाएगा और नई शिक्षा नीति को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे इसी के साथ क्योंकि यह जत्था कहीं से प्रायोजित नहीं है इसके लिए पब्लिक से ही दान के तौर पर सहयोग राशि ली जा रही है इसी तरह जन सहयोग से जत्था 10 अप्रैल से संचालित किया जा रहा है और 30 अप्रैल को दिल्ली में शिक्षा समागम में इसका समापन किया जाएगा मुरैना झंडा चौक पर आयोजित कार्यक्रम को मुरैना जिले के पीजी कॉलेज के रिटायर प्राचार्य प्रोफेसर श्री सी एल गुप्ता जी संबोधित करेंगे अतः जिले के सभी सामाजिक संस्थान साहित्यकार समाजसेवी बंधुओं से आग्रह है कि नई शिक्षा नीति के इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें भवदीय मनोज कुमार कुलश्रेष्ठ समन्वयक जत्था आयोजन समिति मुरैना
