मुख्य समाचार
प्रेम प्रसंग में युवक युवती ने कुंए में कूदकर दी जान।
मध्य प्रदेश सिंगरौली में कुएं में एक युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना वॉर्ड क्रमांक 41 की है। जहां पार्षद के घर के बगल में स्थित कुएं से युवक-युवती का शव पानी में तैरता नजर आया। हैरानी बात ये है कि दोनों मृतक के हाथ रस्सी से बंधे हुए है। वहीं जैसे ही लोगों की नजर कुएं में तैरती हुई लाशों पर पड़ी, तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर एफएसएल, एसडीआरएफ और कोतवाली पुलिस पहुंची। इस दौरान कुएं के आसपास लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गई। शव कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम संस्कार जायसवाल और मृतिका का नाम पायल केवट बताया जा रहा है। वहीं मृतक युवती सफाई कर्मी बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया तो मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। लेकिन ये हत्या है या फिर आत्महत्या ये पुलिस के लिए जांच का विषय है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।
