ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
दिल्ली NCR

यमुना खादर में खून से लथपथ हालत में मिला शव

पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर किशोर की हत्या कर दी। बुधवार को उसका शव उस्मानपुर दूसरा पुश्ता यमुना खादरमोहम्मद मुस्तफा, मां शबाना, एक छोटा भाई व बहन है। पुलिस को दिए बयान में शबाना ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9.30 बजे आलम में खून से लथपथ हालत में मिला।

मृतक की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी आलम के रूप में हुई है। किशोर के हाथ, गर्दन, कमर सहित शरीर पर कई जगह चाकू के निशान मिले हैं। शास्त्री पार्क थाना पुलिस हत्या की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कर मामले की जांच कर रही है। जान गंवाने वाला किशोर कुछ ही दिनों पहले लोनी में हुई एक चोरी के मामले में बाल सुधार गृह से बाहर आया था।

लूटपाट का विरोध करने पर हत्या की आशंका

मृतक के परिवार में पिता मुस्तफा, मां शबाना समेत कई सदस्य है। बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिस काे सूचना मिली थी कि खादर में एक शव पड़ा हुआ है। आशंका है कि लूटपाट का विरोध करने पर किशोर की हत्या की गई है। शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो सकी। पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों मे पूछताछ की तो मृतक के परिवार का पता चला। परिवार ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की।

मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपने तीन दोस्तों के साथ गया था, रातभर घर नहीं लौटा। परिवार ने उसे काफी तलाशा, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। जब वह गया था तो उसके पास पर्स, मोबाइल व अन्य सामान था, लेकिन शव के पास से कुछ नहीं मिला। जिससे अंदेशा है कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि किशोर की किसी से रंजिश तो नहीं थी।

 

Related Articles

Back to top button