मुख्य समाचार
एक सकोरा पंछियों के नाम एवं पंछी मित्र अभियान की हुई शुरुआत।
मुरैना - राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक एवं मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र हरिओम बाथम के द्वारा एक सकोरा पंछियों के नाम एवं पंछी मित्र अभियान की शुरुआत मुरैना जिले के ग्राम नूराबाद से की गई उन्होंने बताया कि प्रकृति ईश्वर द्वारा हमें दिए गए सबसे अनमोल उपहारों में से एक है। और यह प्रकृति पशु पक्षियों से है आज हमारे आसपास कई पंछियों की प्रजातियां विलुप्त होने की कगार पर हैं और कई प्रजाति विलुप्त हो गई हैं पृथ्वी पर होने वाली प्राकृतिक आपदाओं का आभास पशु पक्षियों को पहले ही हो जाता है अतः इनका संरक्षण प्रकृति के लिए और हमारे लिए बहुत जरूरी है गर्मियों में पानी की समस्या के कारण कई जगहों पर पंछियों को पीने के लिए नहीं मिलता है जिस कारण कई पक्षी मर जाते हैं अतः हम सब अपने अपने घरों की छतों या पेड़ों पर पक्षियों के लिए जल पात्र रखें प्रत्येक वर्ष की भांति एक सकोरा पंछियों के नाम और पंछी मित्र अभियान की शुरुआत आज अपने घर पर पंछियों के लिए पानी के सकोरे रखकर रखकर और प्रतिदिन सकोरा में साफ पानी रखने का संकल्प लिया और लोगों को पंछियों के लिए जल पात्र रखने के लिए जागरूक किया
