मुख्य समाचार
अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर, शूटर गुलाम भी मारा गया ।
अतीक के बेटे असद अहमद UPSTF टीम के साथ एनकाउंटर में मारा गया है। असद के अलावा मकसूदन का बेटा गुलाम भी इस एनकाउंटर में मारा गया है। ये दोनों ही प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतत्व में UPSTF टीम के साथ मुठभेड़ में दोनो मारे गए हैं। जानकारी है कि मारे गए असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।
