मुख्य समाचार
भगवान परशुराम चल समारोह निमित्त विप्र बंधुओं की बृहद बैठक संपन्न ।
ग्वालियर 30 अप्रैल को संतों की उपस्थिति में समस्त विप्र बंधुओं द्वारा निकाला जाएगा भव्य भगवान परशुराम चल समारोह ग्वालियर। शनिवार को समस्त विप्र बंधुओं द्वारा हर वर्ष की भांति परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकाला जाने वाली चल समारोह की तैयारियों की रूपरेखा के लिए समस्त विप्र बंधुओं की वृहद बैठक गेंडे वाली सड़क स्थित भगवान परशुराम मंदिर रामकुई पर संपन्न हुई। जिसमें भगवान परशुराम चल समारोह के संयोजक राजेश नायक, महिला संयोजक अनीता रिछारिया, युवा संयोजक रवि आनंद गौड को बैठक में उपस्थित विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम चल समारोह को कैसे भव्यता प्रदान की जाए सुझाव प्रेषित किए। बैठक में विभिन्न सुझाव पर सर्वसम्मति से सहमति बनी। जिसमें तय हुआ 30 अप्रैल को शाम 4 बजे अचलेश्वर मंदिर से महाराज बाड़े तक भव्य चल समारोह संतों की उपस्थिति में समस्त विप्र बंधुओं द्वारा निकाला जाएगा।
