मुख्य समाचार
कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से मिला भीम नगरी समारोह आयोजन समिति प्रतिनिधिमण्डल, हुई तैयारियों की समीक्षा।
(राजीव तिवारी) आगरा भीम नगरी समारोह आयोजन समिति, दौरेठा के प्रतिनिधिमण्डल ने कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जिलाधिकारी आगरा नवनीत सिंह चहल से सर्किट हाउस में भीम नगरी की तैयारियों के संबंध में की चर्चा कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास सेवापुष्टाहार विभाग, उ0प्र0 श्रीमती बेबी रानी मौर्य व जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से सर्किट हाउस में भीम नगरी समारोह आयोजन समिति, दौरेठा के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने भीम नगरी में शेष बचे आवश्यक विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में आने वाली सड़कों व रोड पर स्ट्रीट लाईट व प्रकाश व्यवस्था के कार्य, 100 फूटा रोड पर स्थित पुलिया के उठान का कार्य, 100 फूटा रोड पर ही आगरा विकास प्राधिकरण की जमीन पर लोगों के अबैध कब्जे व अतिक्रमण को खाली कराने, अवधपुरी से शुक्ला मार्केट तक सड़क का डामरीकरण कराने तथा भीम नगरी क्षेत्र में स्थित अवधपुरी, नीलगीरी इत्यादि पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं अम्बेडकर वाटिका में रंगाई पुताई, मरम्मत व प्रकाश व्यवस्था को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कराने हेतु आग्रह किया गया, जिससे कि भीम नगरी का भव्य आयोजन सकुशल सम्पन्न किया जा सके। जिलाधिकारी आगरा ने मौके पर ही सम्बन्धित विभागों को गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध समस्त शेष बचे विकास कार्यों को पूर्ण करने के कड़ाई से निर्देश दिये। श्रीमती बेबी रानी मौर्या ने भी प्रतिनिधिमण्डल को आश्वस्त किया कि उक्त समस्त विकास कार्यों को ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इस अवसर पर भीम नगरी आयोजन समिति के महामंत्री वीर सिंह कोरवाल सहित क्षेत्रीय गणमान्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
