मुख्य समाचार
मुरैना में दिनाँक 06.04.23 को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मार्ग व्यवस्था, रूट डायवर्जन व पार्किंग प्लान।
मुरैना। कोर्ट तिराहा डायवर्जन संग्रहालय व वनखण्डी रोड से आनें वाले वाहनों को कोर्ट तिराहा से कोर्ट की ओर डायवर्ट किया जायेगा जो यहाँ से आगे जाकर बी टी आई और के एस चौराहा की ओर निकल जायेंगे *माँ-बेटी चौराहा जौरा रोड डायवर्जन* जौरा की ओर से आने वाले वाहनों को जौरी रोड पुराना सिविल लाइन थाना की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहाँ से के एस चौराहा होकर वाहन निकल जायेंगे *बसों का डायवर्जन प्लान दिनाँक 06.04.23* 1. ग्वालियर की ओर जानें वाली बसे प्रायवेट व शासकीय बस स्टैण्ड से निकलकर के एस चौराहा,काका ढाबा होते हुए ओवर ब्रिज होकर ग्वालियर तरफ जायेंगी 2. जौरा की ओर जानें वाली बसें पुराना सिविल लाइन थाना होते हुये माँ बेटी चौराहा होकर जायेंगी व वापसी में माँ बेटी चौराहा से जौरी रोड होते हुये के. एस चौराहा होकर बस स्टैंड आयेंगी
