मुख्य समाचार
छतरपुर। समाज सेवी की आड़ मैं गरीबों के हक के राशन पर डेरा डाल रहा हैं दुर्गा असाटी।
(सच टाइम्स संवाददाता छतरपुर) छतरपुर मैं बीते रोज प्रभारी तहसीलदार सुनील वर्मा के द्वारा दुर्गा असाटी की चावल मिल पर देर रात को की गई छापामार कार्यवाही पर सवालिया निशान लग रहे हैं मौके पर खाद्य विभाग, नगर पालिका के अलाावा वेयर हाउस के प्रबंधक के संयुक्तत टीम के द्वारा यह कार्यवाही की गई। जो कि लगातार तीन दिनों से जारी है। । एसडीएम के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान हजारों क्विंटल ऐसा चावल मिला है जिसके दस्तावेज नहीं नजर आए। प्रथम दृष्टया यह चावल पीडीएस का समझ में आया है हालांकि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेम्पल लेकर जांच कर रहे हैं। वहीं गंदगी पाए जाने पर नगर पालिका की ओर से 40 हजार रूपए का जुर्माना किया गया है। यह है पूरा मामला.. तहसीलदार सुनील वर्मा ने बताया कि नारायणपुरा रोड में अमर गार्डन के समीप स्थित दुर्गा असाटी की राइस मिल में सरकारी राशन होने की जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर खाद्य विभाग, नॉन, मण्डी और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। मौके पर बिना लेबलिंग की बड़ी संख्या में चावल की बोरियां मिली हैं। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, बिहार जैसे राज्यों की खाली बोरियां मिल में पाई गई है
