मुख्य समाचार
उज्जैन। नर्सिंग छात्रा का शिप्रा में तैरता शव मिला।
उज्जैन। नर्सिंग छात्रा का शिप्रा में शव मिला महिला बेतूल निवासी थी और इंदौर के नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत थी, आज सुबह शिप्रा नदी के तट नरसिंह घाट पर लोगों ने महिला का नदी में तैरता हुआ शव देख पुलिस को सूचना दी।
