ब्रेकिंग
मुरैना के सबलगढ़ में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे फायरिंग एक गंभीर घायल गुजरात के खेड़ा जिले में नहाने गए छह भाई-बहन, एक-एक कर के लील गई नदी, गर्मी से राहत की जगह मिली मौत उज्जैन स्लीपर बस पलटी गर्भवती महिला सहित 9 घायल केंद्र सरकार कराऐगी जाति जनगणना PCC चीफ ने कहा, DGP का आदेश खाकी वर्दी का अपमान सांसद-विधायक को सैल्यूट करेगें पुलिस कर्मी, ये लोकतं... सीएम बोले- पाकिस्तानी नागरिकों को एमपी से जल्द बाहर करें: पुलिस अधिकारियों को अभियान चलाने के निर्दे... मंदसौर में तेज़ रफ़्तार कार कुऐ में गिरी 6 लोगों की मौत केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया शिव अवतार, बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस-बीजेपी आमने-साम... केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: पाकिस्तानी हिन्दु , सिखो का वीजा रद्द नहीं होगा
राज्य

गैस सिलेंडर फटने से दो घर जलकर राख, आग पर काबू पाने के दौरान एक व्यक्ति भी झुलसा

 बिहार| ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार रात बलुआ देवराय गांव में सभी लोग अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान करीब 12 बजे अचानक से दो ग्रामीणों के घर में आग लग गई। इससे घरों में रखा हुआ सभी सामान जल कर खाक हो गया।

बेतिया में गैस सिलेंडर फटने से दो घर जलकर राख हो गए। घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर पांच बलुआ देवराय गांव की है। जहां गुरुवार रात अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। वहीं, आग लगने की इस घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

गैस लीक होने से लगी आग

स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात गांव में सभी लोग खाना खा कर अपने घर में सोए हुए थे। इसी दौरान करीब 12 बजे गैस लीक होने के कारण अचानक से मोतीलाल यादव के घर में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस हादसे में मोतीलाल और उनके पुत्र संजय यादव का घर जलकर खाक हो गया। आग लगने से घर में रखे दाल, चावल, मोटरसाइकिल, रुपये और कपड़े सब कुछ जल कर खाक हो गया।

वहीं, घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग बुझाने की कोशिश करने के दौरान ग्रामीण बृजेश यादव बुरी तरह झुलस गया। उसे इलाज के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योगापट्टी में भर्ती कराया है।

‘पीड़ित को हर संभव मदद देने की जाएगी कोशिश’

पीड़ित मोतीलाल यादव ने बताया कि घटना की जानकारी योगापट्टी अंचलाधिकारी को दी गई है। वहीं, योगापट्टी अंचलाधिकारी प्रियव्रत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए अधिकारी को भेजा जा रहा है। जो भी सरकारी स्तर पर मदद होगी उसे अग्नि पीड़ित को मुहैया कराने में हर संभव कोशिश की जाएगी|

 

Related Articles

Back to top button