मुख्य समाचार
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में हजारों गायों के शव मिले मचा हड़कंप।
मुरैना में हजारों गायों के शव पुलिस को मिले है। पुलिस ने अपनी जाँच भी शुरू कर दी है। आप को बता दें मध्य्प्रदेश के मुरैना में इमलिया गांव में बनी एक गौशाला के बगल से गायों के कंकाल मिले है। दरसल ये कंकाल हिन्दू संगठनो को मिले थे, और मौके पर ही हिन्दू संगठनो ने पुलिस को बुलाया। पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए और मामले की जानकारी लेते हुए कार्यवाही भी शुरू कर दी, पुलिस की ओर दोषियों पर कार्यवाही करने आश्वासन भी दिया गया। मुरैना में इमलिया गांव में बंद पड़े एक गौशाला में गौ सेवक पहुंचे बंद पड़ी इस गौशाला में एक जगह पर हजारों पशुओं के कंकाल मिले, बताया जा रहा है की इनमे से लगभग 90 प्रतिशत कंकाल गाय के है और 10 प्रतिशत कंकाल अन्य जानवरों के है। हलाकि पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए और कार्यवाही भी शुरू कर दी गई। हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मांग करते हुए कहा की अगर दोषियों को सजा नहीं दी गयी तो जिले में उग्र आंदोलन किया जायेगा, इसके साथ ही हिन्दू संगठों ने और भी कई मांग राखी है मौके पर पशु डॉक्टर भी पहुंचे और कंकाल का सैंपल भी ले लिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ये पता चल जायेगा की ये कंकाल कौन से पशु के है और कितने पुराने है।
