मुख्य समाचार
मुरैना। स्व. दिनेशचंद जी माहेश्वरी की द्वितीय पुण्यतिथि पर विभिन्न धर्मार्थ कार्यक्रम सम्पन्न।
मुरैना। श्री पराग ग्रुप ऑफ इण्डस्ट्रीज मुरैना के संस्थापक स्व. दिनेशचंद जी माहेश्वरी की आज द्वितीय पुण्यतिथि पर माहेश्वरी परिवार द्वारा जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके अटेंडरों को प्रातः 99 बजे से भोजन प्रसादी वितरित की गयी। इसी क्रम में देवरी ग्राम स्थित पितृवन में पक्षियों को दाना एवं किसमिस खिलाई गयीं तथा ग्वालियर स्थित कुष्ठ आश्रम में लगभग ४५ कुष्ठ परिवारों को सरसों तेल वितरित किया गया। साथ ही स्थानीय विकलांग आश्रम एवं वृद्धाश्रम में भोजन स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में माहेश्वरी परिवार के संजय माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, पराग माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी सात्विक माहेश्वरी, पुष्पित माहेश्वरी, केशव माहेश्वरी सहित वरिष्ठ समाजजन गोविंद प्रसाद माहेश्वरी, रवीन्द्र माहेश्वरी, अतुल माहेश्वरी, राजेश राठी, रामकुमार माहेश्वरी एडवोकेट, देवेश शर्मा एडवोकेट, प्रदीप राठी, प्रदीप शारदा, अंकुर शारदा, गिरिराज कोठारी, चेतन गांधी, वैभव गांधी, विजय भट्टर, अशोक कोठारी, संजय गोयल (किस्सू भाई), संदीप गुप्ता, सुधीर माहेश्वरी, हरीमोहन माहेश्वरी, राकेश गोयल, कृष्णा हुरकट, अतुल हुरकट, अजय माहेश्वरी, धर्मेन्द्र गांधी, श्याम राठी, राजकुमार गुप्ता, अनुज गुप्ता, योगेश जोशी सहित अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे।
