मुख्य समाचार
शिवपुरी। खुशियां गमों में बदली,बारात में जा घुसी बोलेरो, 3 बारातियों की मौत।
शिवपुरी।मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में भीषण हादसा हो गया। यहां नाचते-गाते चल रहे बारातियों के बीच बोलेरो घुस गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ घायल हैं, जिन्हें बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। एक गंभीर घायल को ग्वालियर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। *बुधवार की रात शिवपुरी जिले के खातोरा गांव के बाढ़ई मोहल्ला के रहने बाले रामभान कुशवाह की बेटी सुरभि की बारात गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के पुरा गांव के रहने वाले बृजेश कुशवाह का बेटे आशिक कुशवाह लेकर पहुचा था।* से बारात आई थी। बाराती महेश ने बताया कि बोलेरो का ड्राइवर बारात में स्टार्ट गाड़ी को सड़क पर छोड़कर नाचने चला गया। इसी दौरान एक बाराती गाड़ी में ड्राइवर की सीट पर बैठ गया। उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया, जिससे बोलेरो असंतुलित हो गई और भीड़ जा घुसी। घटना बुधवार देर रात दो बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद परिजन घायलों को सीएचसी बदरवास लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें शिवपुरी जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन सभी घायलों को गुना के लिए रैफर करा कर ले गए। वहीं एक घायल को परिजन उपचार के लिए ग्वालियर ले गए थे। इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि सभी घायलों को उपचार के लिए बदरवास में भर्ती कराया गया था। बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र से सभी को शिवपुरी के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। लेकिन परिजन घायलों को गुना उपचार के लिए ले गए। पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह (30) निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह (23) की रास्ते में ही मौत हो गई। इस हादसे में साईंराम पुत्र उधम सिंह चंदेल (30) निवासी श्यामपुरा, काशीराम पुत्र रामलाल (30) निवासी श्यामपुरा, महेश कुशवाह पुत्र बाबूलाल कुशवाह (35) निवासी खतौरा, भूरा कुशवाह पुत्र लालचंद्र कुशवाह (30) वर्ष निवासी श्यामपुरा, पप्पू पुत्र कल्याण कुशवाह (35) निवासी अशोकनगर, दीपेश कुशवाह पुत्र रमेश कुशवाह (25) निवासी अशोकनगर, गोविंद कुशवाह पुत्र कुशवाह (25) निवासी बूढ़े बालाजी गुना घायल हैं।
