मुख्य समाचार
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मदिरा प्रदेश के बयान पर बोले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा
भोपाल। एक जिम्मेदार व्यक्ति, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के अध्यक्ष का यह बयान देना कि मध्य प्रदेश मंदिरा प्रदेश है यह मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान है पूरे मध्यप्रदेश को उन्होंने ठेस पहुंचाई है.... इसलिए मैं उनकी इस बयान की मात्र आलोचना ही नहीं करता बल्कि साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है उसकी माफी भी उन्हें मांगनी चाहिए -मध्य प्रदेश के अंदर हमारी सरकार ने, माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह पहली बार ऐसा हुआ है, कि समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ और देश के कई प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठकर जो सुझाव आए हैं.... उसके आधार पर नीति बनाई - आप मुझे बताइए अहाते बंद कर दिए गए पूरे मध्यप्रदेश के अंदर.....यह स्वागत योग्य कदम में यह आलोचना का कदम है - सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाएं....शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी.....यह सामान्य घटना नहीं है - दुकानों पर आप शराब नहीं पी सकते....मंदिर, कॉलेज, स्कूलों ऐसे स्थानों से 100 मीटर दूर - यह जो ऐतिहासिक कदम सरकार ने उठाया है... जनता इसको एप्रिशिएट कर रही है -जिस प्रकार से कमलनाथ ने साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान किया है.... यह निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं
