मुख्य समाचार
मालनपुर। फैक्ट्रियां वायु प्रदूषण फैलाकर जीव जंतुओं का जीवन संकट में डाल रही है,पूर्व में एबी न्यूज़ एवं समाचार पत्रों श्योपुर एक्सप्रेस एवं सच टाइम्स ने गंभीरता से प्रकाशित किया था खबर, लेकिन प्रशासन है बेखबर।
( एडवोकेट अमरेन्द्र सिंह ) मालनपुर। मालनपुर के अंतर्गत संचालित एम•जी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड एवं मोंटेज इनोवेशन बियोंड इमैजिनेशन पीईटी चिप्स डिवीजन नामक फैक्ट्री जो मालनपुर में संचालित हैं अत्यधिक वायु प्रदूषण फैलाकर जीव-जंतुओं का जीवन संकट में डाल रही हैं, लेकिन इन फैक्ट्रियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है, प्रदूषण संबंधित जानकारी लेने के लिए मेरे द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नहीं हुआ रंजीत सिंह संचालक ड्रीम वैली पब्लिक कैरियर स्कूल मालनपुर। इनका कहना है: गोहद विधानसभा की जनता मेरे लिए सर्वोपरि है, अगर यह फैक्ट्रियां अत्यधिक वायु प्रदूषण फैला रही हैं, जो निम्नानुसार गलत है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को मामला संज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करनी चाहिए। पुरुषोत्तम बनौरिया वरिष्ठ भाजपा नेता एवं संभावित प्रत्याशी गोहद विधानसभा क्रमांक:-13 इनका कहना है: यह फैक्ट्रियां अधिक वायु प्रदूषण फैलाती है इसमें कोई शक नहीं है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को इन फैक्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए जो कि न्याय संगत होगा। सुषमा सिंह वरिष्ठ भाजपा नेत्री इनका कहना है: इन फैक्ट्रियों के खिलाफ नगर परिषद मालनपुर एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए जिससे समाज में मैसेज जाए कि अधिकारी अपना सही काम करते हैं। *रामनारायण हिंडोलिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष।* *इनका कहना है:-* अत्यधिक वायु प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियां अगर ऐसे ही वायु प्रदूषण फैलाती रही तो आने वाले समय में डॉक्टर गोविंद सिंह पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। *राजीव कौशिक वरिष्ठ कांग्रेस नेता संभावित प्रत्याशी गोहद विधानसभा।
