मुख्य समाचार
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने तीन मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सभी शिक्षक साथी ने एकता का परिचय दिया और कहा कि ओ पी एस लेकर रहेंगे=परिहार।
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ आज 12 फरवरी 2023 को प्रणाम मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 1 दिन की सांकेतिक सत्याग्रह धरना प्रदर्शन एवं रैली के माध्यम से 2 सप्ताह में इन समस्याओं को त्वरित निराकरण की मांग करता है। हम आशा करते हैं के शासन प्रशासन हमारी न्यायोचित नियमानुसार शिक्षक की मांगों पर शीघ्र ठोस कार्यवाही कर समाधान करवा कर संगठन को सूचित भी करेंगे और हमारी प्रथम मांग पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू की जावे दूसरी मांग प्रदेश के हजारों शिक्षक पूरे सेवाकाल में बिना एक भी पदोन्नति के प्रतिमाह सेवा निवृत्त होते जा रहे है। विशेष रूप से पुराने शिक्षक संवर्ग के पदोन्नति मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध होने के कारण उन्होने उसी पद पर अपने से कनिष्टतम नवीन संवर्ग के लोकसेवकों के अधीन कार्य करना पढ़ रहा है, जबकि विभाग मे बढी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याताओं, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए है, और अधिकांश शिक्षक इन दोनों की योग्यता व अनुभव भी रखते है तथा वेतनमान भी प्राप्त कर रहे है। यदि इन रिक्त पदों पर योग्यतानुसार पदोन्नति पद नाम देकर इन शिक्षकों को पदस्थ किया जाता है तो विभाग को बिना कुछ भी व्यय किए इन रिक्त पदों की पूर्ति हो जाने से निश्चित रूप से शिक्षा में गुणवत्ता भी आयेगी और हजारों शिक्षकों का नैराध्य भी दूर होगा। यह माँग पूरी तरह से अनार्थिक एवं वरिष्ठ शिक्षकों के मान सम्मान व स्वाभिमान से संबंधित है जो अविलम्ब पूर्ण की जानी चाहिए। आखरी मांग नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित गुरुजी, शिक्षा कर्मी, संविदा शिक्षकों (प्राथमिक, माध्यमिक एवंउच्च माध्यमिक शिक्षकों) को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करते हुए कमोन्नति/ समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान किया जाए। आज के इस विशाल धरना एवं आंदोलन में निम्न शिक्षक साथी उपस्थित रहे जिनमें प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्यामवीर सिंह राठौड़ प्रांतीय सचिव रामबरन सिंह सिकरवार संगठन मंत्री गोपाल सिंह परमार संरक्षक श्याम सिंह भदोरिया जिला अध्यक्ष पवन सिंह परिहार जिला सचिव राम अवतार सिंह सिकरवार जिला कोषाध्यक्ष विमलेश कुमार यादव संभागीय अध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार उमेश पाठक पूर्व बीआरसी शिवराज शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज दिग्विजय सिंह जादौन संदीप धाकड़ गिर्राज श्रीवास वीरेंद्र रावत कुलदीप सोलंकी प्रदीप शर्मा अरविंद शर्मा और पीके त्यागी सीताराम सिंह सिकरवार सुनील सिकरवार कृष्ण मोहन शर्मा,जयप्रकाश शर्मा, बिहारी सिंह तोमर अशोक सिंह तोमर जितेंद्र यादव लक्ष्मीनारायण शिवारे सुरेंद्र शर्मा मुन्ना लाल शर्मा मोरे सिकरवार रघुराज सिंह परमार अमृत लाल यादव संजय मिश्रा मतदाता अंजू राठौर रीना शर्मा नीलम शर्मा ममता शर्मा सरिता शर्मा कल्पना शर्मा आशीष शर्मा धर्मेंद्र भारद्वाज कपिल भारद्वाज कुलदीप सोलंकी और जितेंद्र शर्मा, संजय शर्मा,आज कई हजारों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे लम्बे समय से बार-बार संघ के आग्रह एवं अनुरोध को नहीं सुना जा रहा है। अतः दो सप्ताह में मांगों का निराकरण नही होने की स्थिति में शासन से मान्यता प्राप्त मध्य प्रदेश शिक्षक संघ दिनांक 26 फरवरी 2023 को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक दिवसीय सत्याग्रह / धरना प्रदर्शन कर उक्तानुसार ज्ञापन सौपने को विवश होगा हम आशा करते है कि शासन प्रशासन हमारी इन न्यायोचित शिक्षकीय मोंगों पर शीघ्र ही समयावधि में निराकरण करवाने का कष्ट करेंगे।
